Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ईशा कोप्पिकर बोलीं- बहुत एक्ट्रेसेस इसके सहारे ऊंचे मुकाम पर पहुंची हैं

Isha Koppikar

ईशा कोप्पिकर

नई दिल्ली| बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म को लेकर बहस तेज है। इस मामले पर कई सेलेब्स ने अपने रिएक्शन दिए हैं। कुछ का कहना है कि नेपोटिज्म होता है तो कुछ का मानना है कि नेपोटिज्म मायने नहीं रखता, सिर्फ आपका काम बोलता है। अब इस मामले पर ईशा कोप्पिकर ने अपनी राय दी है।

ईशा ने कहा, चाहे आप नेपोटिज्म कहें या फेवरेटिज्म, मैं मानती हूं कि यह हम जैसे आउटसाइडर्स के लिए नुकसान की बात होती है। लेकिन हर स्टार किड्स को इसका फायदा नहीं होता है। बहुत से स्टार किड्स आए और ज्यादा कुछ नहीं कर पाए क्योंकि उनमें हुनर की कमी थी। लेकिन वहीं कुछ आउटसाइडर्स हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है जैसे माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा।

नोरा फतेही का बंजारा ‘कातिल हसीना’ लुक हुआ वायरल, ब्लैक ड्रेस में बिखेरा जलवा

बॉलीवुड में मौजूदा कैंप को लेकर ईशा ने कहा,  ‘हां, यहां कैंप हैं, लेकिन मैं इस बारे में क्या कह सकती हूं? हो सकता है कि ये लोग उन लोगों के साथ काम करना चाहते हों जिन्हें वे पसंद करते हैं, उनके दोस्त और जो लोग उनकी बात सुनते हैं। मुझे नहीं पता है कि अंदर क्या होता है इसलिए मैं इस बारे में अंदाजा नहीं लगाना चाहती। मेरी भी शिकायतें हैं, लेकिन मैं बोलूंगी नहीं’।

Exit mobile version