Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ईशान खट्टर ने साझा की अपनी तस्वीर, बोले नई सुबह का इंतज़ार

Ishaan Khattar shared his picture, said, waiting for new dawn

Ishaan Khattar shared his picture, said, waiting for new dawn

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में से एक शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के छोटे भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है।  इस पोस्ट में खुद एक्टर पहाड़ पर चढ़ाई करते दिखाई दे रहे। हालांकि इसमें उनका चेहरा साफ-साफ नजर नहीं आ रहा है। एक तरह से उन्होंने एक छायाचित्र शेयर किया है, जो गोधूलि बेला का दिख रहा है। बता दे ये फोटो उनके फैंस को काफी पसंद आया है। इस पोस्ट पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर एक्टर का हौसला बढ़ा रहे हैं। ईशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा ‘नई सुबह’।

जिसके बाद इस पोस्ट पर ईशान के फैंस लिख रहे हैं कि ‘उनका चेहरा न देखना मिस कर रहे हैं’। एक ने लिखा ‘प्रकृति और आप, एक ने लिखा ‘बेहद खूबसूरत तरीके से ली गई तस्वीर’ किसी ने लिखा ‘वाह’, तो किसी ने ‘OMG’ तो किसी ने ब्यूटीफुल बताया। ईशान के सोशल मीडिया पर नजर डाले तो उनका प्रकृति प्रेम झलकता है।

जल्द ही एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

इससे पहले इंद्रधनुष वाली तस्वीर शेयर कर लिखा था ‘जीवन केवल धूप और इंद्रधनुषी नहीं है…लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इंद्रधनुष मौजूद नहीं है। मुझे उम्मीद है कि एक दिन सुबह होगी,चमकदार दिन आएगा’। माना जा रहा है कि इन पोस्ट के जरिए ईशान खट्टर कोरोना महामारी से परेशान लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं।

 

Exit mobile version