Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ईशान की विस्फोटक बल्लेबाजी, मुंबई ने राजस्थान को दी करारी शिकस्त

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (50) के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियंस ने यहां मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लाे स्कोरिंग आईपीएल मुकाबले में आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

मुंबई इंडियंस ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को 20 ओवर में महज 90 रन पर समेट दिया। तेज गेंदबाजों नाथन कुल्टरनाइल (4/14), जेम्स नीशम (3/12) और जसप्रीत बुमराह (2/14) ने घातक गेंदबाजी करते हुए राजस्थान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। कुल्टरनाइल ने चार ओवर में 14 रन देकर चार, नीशम ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन और बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए।

बाद में 91 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई के सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शुरुआत में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रोहित ने पहले ही ओवर में 14 रन जड़ दिए। 23 के स्कोर पर रोहित का विकेट गिरने के बाद ईशान और सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक अंदाज में खेलना जारी रखा। पिछले कुछ मैचों में आउट ऑफ फाॅर्म रहे ईशान ने महज 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पांच चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 25 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए और टीम को मैच जिताया। सूर्यकुमार ने तीन चौकों की मदद से आठ गेंदों पर 13 रन बनाए। कुल्टरनाइल को शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार दिया गया।

राजस्थान की टीम बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी धराशाई हो गई। मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने एक-एक विकेट तो लिया, लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए। इससे पहले बल्लेबाजी में भी कोई बल्लेबाज प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाया। सलामी बल्लेबाजों एविन लुईस और यशस्वी जैसवाल ने आतिशी शुरुआत की, लेकिन दोनों लंबी पारी नहीं खेल पाए। लुईस तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 19 गेंदों पर सर्वाधिक 24, जबकि यशस्वी तीन चौकों की मदद से नौ गेंदों पर 12 रन बना कर आउट हुए।

इस बड़ी जीत के साथ मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स इस दौड़ से बाहर हो गया है। बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के कारण मुंबई इंडियंस के नेट रन रेट में भी काफी सुधार हुआ है। पारी के 11.4 ओवर शेष रहते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद उसका नेट रन रेट -0.048 हो गया है।

Exit mobile version