Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैंने एक बड़ा सबक सीखा है कि… 10 साल के बच्चे ने मांगी बिग बी से माफी

Ishit Bhatt apologizes to Amitabh Bachchan

Ishit Bhatt apologizes to Amitabh Bachchan

‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फैंस का मनोरंजन अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से भी करते हैं। फिलहाल वो इसका 17वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। अक्सर ही उनके शो पर कुछ ऐसे मजेदार मोमेंट्स होते हैं जो चर्चा का विषय बन जाते हैं। हालांकि अक्सर कुछ ऐसा भी देखने को मिलता है, जिसकी लोगों को बिल्कुल उम्मीद नहीं रहती है।

अमिताभ बच्चन के शो का कंटेस्टेंट हाल ही में एक 10 साल का बच्चा इशित भट्ट (Ishit Bhatt) बना था। इस बच्चे ने हॉट सीट पर बैठने के बाद बिग बी के साथ बुरा बर्ताव किया था। जब अमिताभ उसे खेल के नियम समझाने लगे थे तो उसने रूखे लहजे से कहा था कि उसे नियम पता हैं और वो बार-बार बिग बी को बीच में टोक भी रहा था। उसके इस वयवहार की खूब आलोचना हुई थी। अब उस बच्चे ने अपनी गलती और बुरे बर्ताव के लिए दिग्गज एक्टर से माफी मांगी है। उसने बताया कि उसे अपने व्यवहार पर पछतावा है और वो घबरा गया था।

10 साल के इशित भट्ट (Ishit Bhatt) ने मांगी बिग बी से माफी

इशित भट्ट (Ishit Bhatt) वाले एपिसोड से जुड़ी एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उसमें इशित बिग बी से फोटो के लिए रिक्वेस्ट करते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद बिग बी बच्चे के साथ तस्वीर क्लिक करवाते हैं। इस वीडियो को @ishit_bhatt_official नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया था। हालांकि, इस पेज को अब हटा लिया गया है। हालांकि उसका कैप्शन काफी वायरल हो रहा है।

इसके कैप्शन में लिखा गया था, ”सभी को नमस्कार, मैं कौन बनेगा करोड़पति में अपने व्यवहार के लिए तहेदिल से माफी मांगना चाहता हूं। मुझे पता है कि मेरे बोलने के तरीके से कई लोग आहत या निराश हुए होंगे, और मुझे इसका बहुत पछतावा है। उस पल, मैं घबरा गया और मेरा रवैया बिल्कुल गलत निकला। मेरा इरादा असभ्य होने का नहीं था। मैं अमिताभ बच्चन सर और पूरी केबीसी टीम का बहुत सम्मान करता हूं।”

कैप्शन में आगे लिखा गया, ”मैंने एक बड़ा सबक सीखा है कि कैसे शब्द और कर्म हमारी पहचान को दर्शाते हैं, खासकर इतने बड़े मंच पर। मैं भविष्य में और भी विनम्र, सम्मानजनक और विचारशील रहने का वादा करता हूं।” आगे इशित द्वारा उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया गया जिन्होंने इशित (Ishit Bhatt) के बुरे समय में भी उसका सपोर्ट किया था।

Exit mobile version