Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ISIS प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी ढेर, सैन्य बलों ने किया काम तमाम

Abu Husayn al-Qureshi

Abu Husayn al-Qureshi

अंकारा। कथित ISIS प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी (Abu Husayn al-Qureshi) को तुर्की की इंटेलिजेंस एजेंसी ने मार गिराया है। सैन्य बलों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट अबू हुसैन अल-कुरैशी को सीरिया में मार गिराया।

इस बात की जानकारी तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Tayyip Erdogan) ने दी है। बता दें, आतंकी अबू हुसैन अल-कुरैशी (Abu Husayn al-Qureshi) ने फरवरी में Islamic State की कमान संभाली थी। एर्दोगन ने टीआरटी तुर्क को बताया कि इस्लामिक स्टेट के इस आतंकी को शनिवार रात तुर्की MIT खुफिया एजेंसी के ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया है।

बता दें, दक्षिणी सीरिया में एक ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट के पिछले नेता के मारे जाने के बाद IS ने नवंबर 2022 में अल-कुरैशी (Abu Husayn al-Qureshi) को अपना अगुआ चुना था।

CM आवास के बाहर आत्मदाह करने वाले युवक की मौत

तुर्की के रक्षा सूत्रों के मुताबिक, सैन्य बलों की ये कार्रवाई उत्तरी सीरियाई शहर जंदारी में हुई है। हालांकि फिलहाल सीरियाई नेशनल आर्मी ने इस कार्रवाई को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया है।

Exit mobile version