Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ISIS आतंकी अबु यूसुफ दिल्ली में दो IED धमाके के बाद फिदायीन हमले की थी योजना

ISIS के आतंकी अबू युसूफ Suspected ISIS terrorist Abu Yusuf

ISIS के आतंकी अबू युसूफ

 

बलरामपुर। दिल्ली में शनिवार को गिरफ्तार किए गए ISIS के संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ के इरादे बेहद खतरनाक थे। यह पहले राजधानी दिल्ली में दो IED धमाके करने वाला था और इसके बाद फिदायीन हमले को अंजाम देने वाला था। गनीमत की बात यह रही कि पुलिस ने उसे नापाक साजिश को अंजाम दिए जाने से पहले ही दबोच लिया है।

यह खुलासा दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने किया है। उन्होंने बताया कि ISIS आतंकी अबु यूसुफ दिल्ली के भीड़भाड़ इलाकों में दो IED लगाने वाला था। इसके बाद उसे हैंडलर्स से फिदायीन हमला करने का निर्देश मिलने वाला था।

ग्वालियर में हो रहा तीन दिवसीय सदस्यता अभियान, बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कुशवाहा ने बताया कि आतंकी के उत्तर प्रदेश, बलरामपुर स्थित गांव से ISIS के झंडे से लेकर बम धमाकों को अंजाम देने के लिए जरूरी सामान मिले हैं। डीसीपी ने आतंकी के घर से मिले सामानों की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने 2 विस्फोटक जैकेट, 1 विस्फोटक बैल्ट, 9 किलो विस्फोटक, बॉल बैरिंग्स, 7 सिलेंडर बॉक्स, टाइमर, 4 बैट्री, आईएसआईएस का झंडा और वह बोर्ड मिला है जिस पर वह निशाने लगाने का अभ्यास किया करता था।

बता दें कि बलरामपुर जिले के बढ़या भकसाई गांव के निवासी मुस्तकीम उर्फ अबू यूसुफ को दिल्ली पुलिस ने धौलाकुआं इलाके में शनिवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि यूसुफ ISIS का आतंकवादी है और उसके पास से आईईडी विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

Exit mobile version