Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इजराइल का गाजा के स्कूल पर एयर स्ट्राइक, हमले में 100 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत

Israel Air Strike

Israel Air Strike

गाजा। इजरायल द्वारा गाजा में लगातार बमबारी और एयर स्ट्राइक (Air Strike) की जा रही है। अब एक ताजा हवाई हमले में 100 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी WAFA के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि पूर्वी गाजा में विस्थापित लोगों के आवास वाले एक स्कूल को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में 100 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय के अनुसार, हमला (Air Strike)  उस समय हुआ जब लोग नमाज़ अदा कर रहे थे। कार्यालय ने एक बयान में कहा, “इजराइली हमलों ने फ़ज्र (सुबह) की नमाज़ अदा करते समय विस्थापित लोगों को निशाना बनाया, जिसके कारण हताहतों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई।”

ब्राजील में 62 लोगों को ले जा रहा प्लेन क्रैश, सभी की मौत

गौरतलब है कि बीते दिनों में इस्राइल ने गाजा और हमास नेताओं पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। कुछ दिनों पहले गोलन हाइट्स स्थित इस्राइल के कब्जे वाले इलाके में हिजबुल्ला के रॉकेट हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई थी। इस हमले के जवाब में इस्राइल ने हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर को बेरूत में ढेर कर दिया था।

40 हजार से अधिक की हो चुकी है मौत

10 महीने लंबे युद्ध में गाजा में 40,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। युद्ध से तबाह तटीय फिलिस्तीनी क्षेत्र में युद्ध विराम के लिए कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

Exit mobile version