Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इजरायल : सेना ने किया नयी मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण

इजरायली सेना

इजरायली सेना ने किया मिसाइल परीक्षण

इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने शुक्रवार को समुद्र से समुद्र में मार करने वाली नयी मिसाइल प्रणाली के सफल परीक्षण की घोषणा की।

आईडीएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा,“ नयी मिसाइल प्रणाली को इजरायल की नौसेना की श्रेष्ठता निरंतर सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है।”

पीएम किसान मोबाइल ऐप में रजिस्ट्रेशन से लेेकर लिस्ट में नाम देखने तक की है सुविधा

ईरान की अपनी नौसेना के लिए अबू-महदी लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों के बारे में घोषणा के एक महीने बाद इजरायल ने यह एलान किया है। उल्लेखनीय है कि इजरायल ईरान को अपने कट्टर दुश्मन के रूप में देखता है। गत सालों में इजरायली रक्षा प्रतिष्ठान ने अपनी नौसेना क्षमताओं को मजबूत करने में भारी निवेश किया है।

योगी सरकार ने 31661 पदों पर शिक्षकों की भर्ती का आदेश जारी किया

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नयी इजरायली मिसाइल प्रणाली में लंबी दूरी और सटीक आक्रामक विकल्पों के साथ बेहतर क्षमतायें हैं। परीक्षणों की एक श्रृंखला में डमी लक्ष्य पोत पर मिसाइल दागना शामिल था। आगामी महीनों में इस प्रणाली के इजरायली नौसेना के फ्लोटिला में समेकित होने की उम्मीद है।

Exit mobile version