Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इजरायल ने ईरानी रक्षा मंत्रालय को बनाया निशाना, किए ताबड़तोड़ हमले

Israel blew up Iran's Defense Ministry headquarters

Israel blew up Iran's Defense Ministry headquarters

ईरान-इजराइल (Israel-Iran War) के बीच जंग जैसे हालात हैं। ईरान ने इजराइल पर फिर से मिसाइल अटैक शुरू कर दिया है। ईरान मिलिट्री ने कहा कि ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III आधिकारिक तौर पर अपने अगले चरण में पहुंच गया है।

ताजा किए गए हमलों में इजरायल की सेना (Israeli Army) ने ईरान के रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय ही उड़ा दिया है। इतना ही नहीं इजरायल की ओर से ईरान कई अन्य बेहद अहम ठिकानों पर भी अटैक किया गया है।

इजरायली सेना (Israeli Army) ने रविवार को कहा कि उसने तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को निशाना बनाया है। इजरायल ने यह भी कहा कि उसने तेहरान के आसपास ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी साइटों को भी टारगेट किया है। इजरायल का कहना है कि ये साइटें ईरानी शासन की परमाणु हथियार परियोजना से संबंधित थीं।

ईरान के ऑयल डिपो पर हुआ हमला

इजरायल (Israel) ने ईरान के ऑयल डिपो पर भी हमला किया है। ईरान की न्यूज एजेंसी IRNA के मुताबिक इजरायल ने तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी समेत 150 से ज्यादा ठिकानों को हिट किया है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार एंबुलेंस और पिकअप में भीषण टक्कर, पांच की मौत

पिछले 48 घंटों में ईरान पर इजरायल के हमलों में 130 लोगों की मौत हुई है। इन लोगों में 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और ईरान के कई बड़े सैन्य कमांडर्स शामिल हैं। घायलों की तादाद 300 से ज्यादा बताई जा रही है।

Exit mobile version