Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इजरायल : तीन माह बाद कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक मौतें

इजरायल में कोरोना

इजरायल में कोरोना के 2308 मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या 66 हजार के पार

येरूशलम। इजरायल दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है जिसने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) पर काफी हद तक काबू पा लिया है, लेकिन इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से नौ लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 401 हो गयी है।

इससे पहले करीब तीन माह पूर्व 18 अप्रैल को कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 13 लोगों की मौत हुई थी। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अमेरिका में कोरोना से 1.40 लाख लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के पार

इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 1906 नये मामले सामने आए हैं। इजरायल में कोरोना संक्रमण के अब तक 49,365 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

देश में इस समय कोरोना के 27,616 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। कोरोना के 589 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 217 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 604 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। देश में अब तक 21,348 लोग कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

Exit mobile version