Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Israel-Hamas War: भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, फिलिस्तीन को पहुंचाई राहत सामग्री

Israel-Hamas War

Israel-Hamas War

नई दिल्ली। इजरायल हमास (Israel-Hamas War) के बीच जारी युद्ध गहराता जा रहा है। जंग में कराह रहे लोगों की मदद के लिए भारत आगे आया है। भारत ने मानवीय सहायता भेजी है। फिलिस्तीन के लोगों के लिए जरूरत की चीजें भेजी है। भारतीय वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान राहत सामग्री लेकर मिस्र के अल-अरिश इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया है।

लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 की उड़ान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई।

सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। खबरों के अनुसार,विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि भारत गाजा के लोगों के लिए मदद भेज रहा है।

Israel-Hamas War: कैफे पर इजरायली हवाई हमले में 10 लोगों की मौत

बता दें कि गाजा में शनिवार से ही मानवीय मदद पहुंचना शुरू हो गई है। गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए मिस्र की तरफ से राफाह बॉर्डर खोला जा चुका है। मानवीय सहायता ले जाने वाले ट्रक शनिवार को राफाह बॉर्डर से गुजरने शुरू हो गए है।

Exit mobile version