Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इजरायल-हमास के बीच छिड़ी जंग के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

Israel-

Israel

इजरायल पर हमास के हमले के बाद फिलिस्तीन और इजरायल के बीच युद्ध (Israel-Hamas War)  छिड़ गया है। दोनों तरफ से रॉकेट दागे जा रहे हैं। इसी बीच अभूतपूर्व युद्ध जैसे हालात को देखते हुए शनिवार को इजराइल और फिलीस्तीन (Palestine and Israel) स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने सभी भारतीय नागरिकों (Indian Citizen)  को ‘सतर्क रहने’ और ‘सुरक्षा नियमों का पालन’ करने की सलाह दी है।

दूतावास ने अपने परामर्श में कहा कि इजराइल में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों (Indian Citizen)  से अनुरोध किया जाता है कि वे सतर्क रहें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें। कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षित स्थलों के करीब रहें।

परामर्श अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयाली और कन्नड़ भाषाओं में जारी किया गया है। दूतावास की वेबसाइट पर दिए गए विवरण के अनुसार, इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक (Indian Citizen) हैं, जिनमें मुख्य रूप से इजराइली बुजुर्गों, हीरा व्यापारियों, आईटी पेशेवरों और छात्रों की देखभाल करने के लिए नियुक्त लोग शामिल हैं। इजराइल में भारतीय मूल के लगभग 85,000 यहूदी भी हैं जो पचास और साठ के दशक में भारत से इजराइल गए थे।

Afganistan Earthquake: मृतकों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 500, 1000 से अधिक लोग घायल

उधर, रामल्ला में, फिलीस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने शनिवार देर रात एक्स पर एक सार्वजनिक परामर्श पोस्ट किया कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर, फिलीस्तीन में भारतीय नागरिक (Indian Citizen) आपातकाल या जरूरत के किसी भी मामले से निपटने के लिए सीधे भारत के प्रतिनिधि कार्यालय से 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन (Emergency Helpline) पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version