Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अचानक इजरायल ने गाजा पट्टी से सेना बुलाया वापस, IDF कमांडर ने बताया हमले का नया प्लान

Israel Army

Israeli Army

नई दिल्ली। पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई इजरायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच की जंग को 6 महीने गुजर चुके हैं। इजरायली सेना के द्वारा गाजा पर किए गए हवाई हमलों में अब तक करीब 33 हजार फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर है। इजरायल की सेना ने रविवार को ऐलान किया कि उसने दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस से अपनी सेना वापस बुला लिया है। अधिकारियों ने कहा है कि सेना हमास के गढ़ राफा में जाने की तैयारी कर रही है।

AP की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना (IDF) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि गाजा में जंग जारी है और हम अभी रुकने वाले नही हैं। हमास के सीनियर अधिकारी अभी भी दक्षिणी गाजा पट्टी इलाके में छिपे हुए हैं, हम उन तक पहुंचेंगे।

ABC News के मुताबिक इजरायल (Israel) के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बताया कि रविवार को दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस से इजरायली सैनिकों की वापसी राफा सहित आगे के मिशनों के लिए सेना तैयार करने के लिए की गई थी।

बाजार में विस्फोट से दो लोगों की मौत, 10 घायल

उन्होंने कहा कि जब शहर में एक सैन्य ढांचे के रूप में हमास का अस्तित्व खत्म हो गया, तो खान यूनिस से सैनिकों की वापसी की गई। हमारी सेना ने भविष्य के मिशनों की तैयारी के लिए इलाका छोड़ दिया।

ईरान पर इजरायल (Israel) ने कहा

IDF चीफ हलेवी ने यह भी कहा कि इजरायल, ईरान के संभावित हमले से खुद को बचाने की तैयारी कर रहा है। ईरान ने पिछले हफ्ते सीरिया में इजरायल द्वारा कथित तौर पर किए गए हवाई हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है, जिसमें एक टॉप ईरानी कमांडर की मौत हो गई थी। हलेवी ने कहा कि आईडीएफ ‘हमले और बचाव में’ तेहरान से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Exit mobile version