Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हमास हमले के बाद गाजा में इजरायल की एयर स्ट्राइक, बच्चों समेत 20 की मौत

air strike

air strike

जेरूसलम में हमास के हमलों का जवाब देते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी में एयर स्ट्राइक की हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन हमलों में 20 लोग मारे गए, जिनमें नौ बच्चे शामिल थे। इसके अलावा 65 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।

इजरायली सेना ने ट्विटर पर लिखा कि उसने हवाई हमले में तीन हमास कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया और मार दिया।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ‘देश बड़ी ताकत से जवाब देगा।’ उन्होंने कहा, “जेरुसलम दिवस पर गाजा में आतंकवादी संगठनों ने एक लाल रेखा को पार किया है और जेरुसलम के बाहरी इलाके में मिसाइलों से हमला किया है।”

पिछले कुछ दिनों से इजरायली सुरक्षा बलों और फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं। 7 मई को जेरुसलम के अल-अक्सा मस्जिद परिसर में हुईं झड़पों के बाद तनाव बढ़ गया है।

फिलिस्तीनी बचावकर्मियों ने 10 मई को कहा कि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जबकि इजरायली पुलिस का कहना है कि दो दर्जन अधिकारियों को चोट आई है।

हमास के एक प्रवक्ता ने कहा कि रॉकेट इजरायल के लिए एक ‘संदेश’ और ‘पवित्र शहर के खिलाफ अपने अपराधों और आक्रामकता की प्रतिक्रिया’ थे। गाजा में इस्लामिक जिहाद समूह ने भी जिम्मेदारी का दावा किया है।

Exit mobile version