Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इजरायल ने स्कूल को पर किया हवाई हमला, 30 की मौत

Air Strike

Air Strike

गाजा। मध्य गाजा पट्टी के नुसेरात शिविर में विस्थापित लोगों के आवास वाले एक स्कूल को निशाना बनाकर इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले (Air Strike)  में 30 फिलिस्तीनी मारे गए और कई घायल हो गए।

मारे गए लोगो में अधिकांश बच्चे और महिलाएं थीं। चिकित्सा विभाग से जुड़े सूत्रों ने गुरुवार सुबह चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि एक इजरायली लड़ाकू जेट ने कम से कम तीन कक्षाओं पर बमबारी (Air Strike) की।

उधर, हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में स्कूल पर इजरायल के हमले की निंदा करते हुए इसे “भयानक नरसंहार” बताया और कहा कि इजरायली सेना द्वारा इन हमलों को जारी रखना नरसंहार के अपराध का स्पष्ट सबूत है। कार्यालय ने कहा कि इजरायल और अमेरिका को मानवता को खतरे में डालने वाले और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने वाले इन अपराधों की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इजरायली पक्ष ने अभी तक इस घटना पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Exit mobile version