गाजा। इजरायल ने रविवार तड़के गाजा पट्टी में हमास के कुछ ठिकानों पर हवाई हमले किये।
इजरायल ने यह कार्रवाई हमास द्वारा दक्षिण इजरायल में विस्फोटकों वाले गुब्बारे छोड़े जाने की प्रतिक्रिया में की है।
ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट का निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज
हमास से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इजरायल के टोही ड्रोन और लड़ाकू विमान तटीय एन्क्लेव पर मंडराते रहे और हमास की सशस्त्र इकाई अल कसम ब्रिगेड की चौकियों तथा ठिकानों को लक्षित करके कई मिसाइल दागे।
सूत्रों के अनुसार हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं हैं, लेकिन इस हवाई हमले में कुछ ठिकानों को क्षति पहुंची है तथा नजदीक के कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं।