Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाइव शो कर रही थी एंकर, तभी हुआ धमाका कि … इजरायल के हमले के बाद ऐसा था दमिश्क का मंजर

Israeli forces attack the city of Damascus

Israeli forces attack the city of Damascus

इजरायल (Israel) ने सीरिया के दमिश्क शहर पर जोरदार हमला किया है। हमले के वक्त चारों तरफ सिर्फ धुएं का गुबार ही गुबार नजर आया। दमिश्क शहर पर जब इजरायल की सेना ने हमला किया, तो उस वक्त एक टीवी चैनल पर लाइव प्रोग्राम चल रहा था। हमले का असर इतना जोरदार था कि टीवी पर लाइव शो कर रही एंकर प्रोग्राम छोड़कर भाग गई।

इजरायल (Israeli) ने कहा है कि अगर सीरियाई सरकार की सेना दक्षिण सीरिया में ड्रूज़ समुदाय पर हमला करती रही, तो वह उसे तबाह कर देगा। सोमवार को सीरियाई सरकार ने स्वेइदा शहर में अपनी सेना भेजी थी, जिससे ड्रूज़ लड़ाकों और बेदुईन कबीलों के हथियारबंद लोगों के बीच हो रही लड़ाई को रोका जा सके। लेकिन बाद में सीरियाई सेना की खुद ड्रूज़ लड़ाकों से भिड़ंत हो गई।

इजरायल (Israeli) में रहने वाले ड्रूज़ नागरिक भी अपनी सेना से मांग कर रहे हैं कि वो सीरिया में ड्रूज़ लोगों की हिफाजत करे। मंगलवार को एक ड्रूज़ धार्मिक नेता ने कहा कि उनकी कौम पर सरकार की तरफ से बर्बर हमला हो रहा है। दूसरी तरफ, सीरियाई सरकार का कहना है कि हिंसा के पीछे कुछ गैर-कानूनी गिरोह हैं।

इससे पहले भी सीरिया में बशर अल-असद के शासन के वक्त इजरायल अक्सर वहां बमबारी करता था। अब इजरायल ने नई सरकार से कहा है कि वह दक्षिण सीरिया से अपनी सेना हटा ले। इजरायल ने ड्रूज़ की रक्षा का वादा किया है और अपनी सेना को सीरिया के उन इलाकों में भेजा है, जो गोलन हाइट्स से लगे हुए हैं और इजरायल के कब्ज़े में है।

Exit mobile version