Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अल जजीरा के ऑफिस में घुसे इजराइली सैनिक, बंद करने का दिया आदेश

Al Jazeera

Al Jazeera

इजराइल हमास के बीच जारी जंग अब गाजा से दूसरे क्षेत्रों में फैल गई है। इजराइल सेना गाजा जंग की शुरुआत से ही वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के घरों में रेड कर रही है, लेकिन रविवार सुबह इजराइली सैनिक कतरी न्यूज अल जजीरा ( Al Jazeera) नेटवर्क के वेस्ट बैंक ऑफिस में घुस गए और ब्यूरो को बंद करने का आदेश दिया।

कतरी प्रसारक अल जजीरा ( Al Jazeera)  ने अपने बयान में कहा कि इजराइली बलों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के रामल्लाह में उसके कार्यालय पर छापा मारा और उसे 45 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है। बयान में कहा गया है कि इजराइली सैनिक ऑफिस में नकाब लगाकर घुसे थे। इससे पहले भी इजराइली सेना अल जजीरा के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।

अल जजीरा ( Al Jazeera) ने बताया कि भारी हथियारों से लैस और नकाबपोश इजराइली सैनिक रविवार सुबह इमारत में घुसे और नेटवर्क के वेस्ट बैंक ब्यूरो चीफ वालिद अल-ओमारी को ब्यूरो बंद करने का ऑर्डर दिया। इजराइल सेना ने इस रेड और आदेश का कोई कारण नहीं बताया है। अल जजीरा की खबर के मुताबिक चैनल ऑफिस को 45 दिनों के लिए बंद करने का कोर्ट का आदेश है।

“कैमरे उठाओ और निकलो”

ऑफिस में जैसे ही नकाबपोश इजराइल सैनिक घुसे तो उनमें से एक ने वहां मौजूद स्टाफ से अरबी में कहा, “अभी के अभी सारे कैमरे उठाओ और यहां से निकल जाओ।”

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को भेंट किए पशमीना शॉल

इजराइल की ये रेड देश में अल जजीरा ( Al Jazeera) के प्रसारण और ऑफिस को बंद करने के कुछ महीनों बाद ही हुई है। इजराइल ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए अल जजीरा ( Al Jazeera)  को इजराइल से बैन कर दिया था। बता दें कि जिस ऑफिस में रेड हुई है वे वेस्ट बैंक के रामल्लाह में स्थित इसी शहर में फिलिस्तीनी सरकार का आधिकारिक ऑफिस है।

इजराइल ने की थी अल जजीरा ( Al Jazeera) के पत्रकार की हत्या

इजराइल ने पिछले महीने गाजा में एक हवाई हमला कर अल जजीरा के पत्रकार इस्माइल अल-घोल की हत्या करदी थी। इजराइल ने आरोप लगाया था कि इस्माइल हमास के सदस्य थे और 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले में शामिल थे।

इजराइली सेना ने कहा कि अल-घोल कुलीन नुखबा विंग का सदस्य था, सेना ने ये भी आरोप लगाया कि वह इजराइली सैनिकों पर हमलों को रिकॉर्ड करने और प्रचारित करने का काम देखते थे।

Exit mobile version