Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

3 साल में पांचवीं बार चुनाव की तैयारी, जानें कहां का है मामला

Naftali Bennett

Naftali Bennett

यरूशलम। इजरायल तीन साल के भीतर पांचवें चुनाव (Election) का सामना करेगा। चुनाव की तैयारी तेज जो गई है। सत्तारूढ़ गठबंधन इस सप्ताह संसद भंग करने के लिए फास्ट ट्रैक विधेयक लाएगा। इसकी घोषणा कल्याण मंत्री मेइर कोहेन ने मंगलवार को की।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह आठ विचारधाराओं वाली पार्टियों के साथ सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे हैं और देश में अब नए चुनाव (Election) होंगे।

सत्तारूढ़ गठबंधन में दरार इस महीने उस समय आई जब वेस्ट बैंक शरणार्थियों को विशेष कानूनी दर्जा देने को लेकर आपसी मतभेद सामने आ गए।

महाराष्ट्र में सियासी संकट, स्पेशल 40 टीम के साथ असम पहुंचे एकनाथ शिंदे

गठबंधन के मुख्य सहयोगी दल के नेता और विदेश मंत्री यायिर लैपिड समझौते के तहत चुनाव होने तक देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री होंगे। नए चुनाव अक्टूबर में हो सकते हैं।

Exit mobile version