Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ISRO ने जारी की महाकुंभ नगर में टेंट सिटी और संगम की तस्वीरें, ऐसा दिखता है अंतरिक्ष से नजारा

ISRO

ISRO

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ (Maha Kumbh)  इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु इस पावन पर्व में हिस्सा लेने आ रहे हैं। यही नहीं विदेशों से भी कई लोग यहां आए हैं। इस समय यहां का नजारा देखने लायक है। इस बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार 22 जनवरी को महाकुंभ नगर में टेंट सिटी की पहले और बाद की उपग्रह तस्वीरें जारी कीं, जो महाकुंभ की भव्यता की झलक दिखाती हैं।

सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में त्रिवेणी संगम के पास मेले में बनाए गए विशाल बुनियादी ढांचे को दिखाया गया है। ये तस्वीरें EOS-04 (RISAT-1A) C बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट द्वारा ली गई हैं। अंतरिक्ष से इसरो की तस्वीरें दिखाती हैं कि महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया और विशाल मेला लगा है।

टेंट सिटी और संगम की तस्वीरें

ISRO ने एक बयान में कहा है कि ईओएस-04 (आरआईसैट-1ए) सी बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट की टाइम सीरीज तस्वीरें (15 सितंबर 2023 और 29 दिसंबर 2024)… महाकुंभ मेला 2025 के लिए स्थापित की जाने वाली टेंट सिटी (संरचनाओं और सड़कों का लेआउट) के विवरण के साथ-साथ पीपा पुलों और सहायक बुनियादी ढांचे के नेटवर्क पर अनूठी जानकारी प्रदान करती हैं।

तीन अलग-अलग तारीखों पर ली गई तस्वीरें

सैटेलाइट द्वारा खींची गईं इन तस्वीरों में प्रयागराज में भारत की आकृति वाले शिवालय पार्क का निर्माण दिखाया गया है, जो 12 एकड़ भूमि में फैला है और इसे प्रमुख आकर्षण के रूप में डिजाइन किया गया है। तीन अलग-अलग तारीखों पर ली गई तस्वीरों में इस महत्वपूर्ण स्थल के निर्माण को दिखाया गया है। राष्ट्रीय सुदूर संवेदी केंद्र (NSRC) की वेबसाइट पर, त्रिवेणी संगम की टाइम सीरीज तस्वीरें भी साझा की गईं, जिनसे सितंबर 2023 और 29 दिसंबर, 2024 को ली गईं तस्वीरों में अंतर दिखाई देताहै।

नेताजी का जीवन साहस, निष्ठा और निस्वार्थ सेवा की मिसाल: सीएम योगी

महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए दुनिया भर से करोड़ों लोग आ रहे हैं। महाकुंभ हर 12 साल में आयोजित होने वाला एक बड़ा धार्मिक आयोजन है। इसका आयोजन बीते 13 जनवरी से शुरू हुआ था जो 26 फरवरी तक 45 दिन चलेगा। एक आंकड़े के मुताबिक अब तक आठ करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्री संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।

Exit mobile version