इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने साइंटिस्ट और इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन एप्लिकेशन मांगे गए हैं. उम्मीदवारों के पास बीई, बीटेक या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस में संबंधित डिग्री होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास 19 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई करने का मौका होगा. इस भर्ती अभियान के तहत 68 पॉजिशन पर लोगों की भर्ती की जाएगी.
ISRO में साइंटिस्ट/इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 21 पद, साइंटिस्ट/इंजीनियर (मैकेनिकल) के 33 पद और साइंटिस्ट/इंजीनियर (कंप्यूटर साइंस) के 14 पद पर लोगों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों द्वारा भेजे गए एप्लिकेशन फॉर्म की स्क्रीनिंग साल 2021-2022 के गेट स्कोर के आधार पर की जाएगी. हायरिंग प्रोसेस गेट स्कोर और इंटरव्यू पर आधारित होगी.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इंजीनियर और साइंटिस्ट के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास BE/B.Tech या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस या मैकेजनिकल इंजीनियरिंग की के बराबर डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में कम से कम 65 फीसदी नंबर या 6.84/10 CGPA होने चाहिए.
ISRO रिक्रूटमेंट के लिए एलिजिबल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 28 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में वैलिड गेट स्कोर होना चाहिए.
कैसे करें अप्लाई?
इंजीनियर और साइंटिस्ट के पदों पर अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर आपको Advt.No.ISRO:ICRB:01(1)(EMC):2022 dated 29.11.2022 for recruitment to the post of Sci/Engr SC on the basis of GATE Score लिंक पर क्लिक करना होगा.
अब आपको ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.
उम्मीदवारों को साइन अप करके एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा.
आखिर में एप्लिकेशन फीस की पेमेंट कर दें.
एप्लिकेशन फॉर्म को सब्मिट करें और इसका प्रिंट निकालकर रख लें.
Nursery Admission के लिए जारी हुए एप्लीकेशन फॉर्म, इनको मिलेंगे सबसे ज्यादा प्वाइंट्स
जिन उम्मीदवारों ने नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल पर एनरॉल किया हुआ है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लिकेशन सब्मिट कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एग्जाम फीस के तौर पर 250 रुपये देने होंगे.