Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इसरो युवा वैज्ञानिक का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

ISRO

ISRO

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने स्कूली बच्चों के लिए अपने युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम या YUVIKA 2023 के लिए परिणाम और पहली चयन सूची जारी कर दी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in या jigyasa.iirs.gov के जरिए इसे चेक कर सकते हैं. पहली लिस्ट में कुल 350 युवा वैज्ञानिकों को शामिल किया गया है.

चयनित स्टूडेंट्स को वेब पोर्टल पर लॉगिन करने और तीन दिनों के भीतर (13 अप्रैल को शाम 5:30 बजे तक) अपनी स्वीकृति सबमिट करने के लिए कहा गया है. यदि कट-ऑफ डेट तक जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो प्रतीक्षा सूची के छात्रों को सीट आवंटित की जाएगी और ऐसे स्टूडेंट्स पर आगे कोई विचार नहीं किया जाएगा. सीटें खाली रहने पर 20 अप्रैल को दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.

इस आधार पर तैयार की गई है लिस्ट

योग्यता सूची कक्षा 8वीं या अंतिम आयोजित परीक्षा में प्रदर्शन, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी, ओलंपियाड या समकक्ष में रैंक, खेल प्रतियोगिता के विजेता, स्काउट और गाइड, एनसीसी, पिछले 3 वर्षों में एनएसएस सदस्य और गांव में अध्ययन / पंचायत क्षेत्रों में स्थित ग्रामीण विद्यालय के आधार पर तैयार की गई है.

चयनित छात्रों को इसकी मिलेगी जानकारी

छात्रों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर बुनियादी ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से युविका योजना शुरू की गई है. इस कार्यक्रम से अधिक छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) आधारित करियर बनाने में काफी मदद मिलेगी.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए YUVIKA 2023 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

अब नाम और रोल नंबर की मदद से चेक करें.

अंत में प्रिंट निकाल लें.

महाबोधि मंदिर के पास दुकानों में लगी भीषण आग, 100 दुकानें जलकर राख

बता दें कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 मार्च 2023 से शुरू होकर 30 अप्रैल 2023 तक चली थी. अप्लाई करने के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 1 जनवरी 2023 तक कक्षा नौंवी में होना अनिवार्य किया था.

Exit mobile version