Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईटी कॉलेज लखनऊ ने मेरिट सूची जारी की, दाखिले एक सितंबर से

लखनऊ। आईटी कॉलेज लखनऊ प्रशासन ने स्नातक में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर दी है। यह जानकारी प्रिंसिपल डॉ. विनीता प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

उन्होंने बताया कि मेरिट के आधार पर एक सितंबर से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। ऑनलाइन ही सभी के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। 2 सितंबर से फीस जमा कर सकेंगे।

आईटी कॉलेज में सीटों की स्थिति

बीए में 580 (रेगुलर व सेल्फ फाइनेंस), बीएससी पीसीएम में 160 (रेगुलर व सेल्फ फाइनेंस), बीएससी बायो में 260 (रेगुलर व सेल्फ फाइनेंस), लाइब्रेरी साइंस में 60 (रेगुलर), बीएड में 50 सीट हैं।

फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तानी विदेश मंत्री से बोले, हम किसी के हाथों की कठपुतली नहीं हैं

पीजी में सभी सेल्फ फाइनेंस सीट हैं। इसमें, एमए अंग्रेजी में 60, एम भूगोल में 60, एमए सोशियोलॉजी में 60, एमए वूमेन स्टडीज में 60, एमए इकोनॉमिक्स में 40, एमएससी में 50,एमएससी केमेस्ट्री में 30 और एमएससी बायोटेक में 20 सीट हैं।

बीएड प्रवेश परीक्षा तीन को

आईटी कॉलेज की ओर से अल्पसंख्यक सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 3 सितंबर को होगी।

Exit mobile version