Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किम जोंग को नाराज करना इन लोगों को पड़ा भारी, बीच सड़क पर गोली मारने की तैयारी

Kim Jong Un

Kim Jong Un

उत्तर कोरिया में एक जंगी जहाज के लॉन्चिंग के दौरान हुए शर्मनाक हादसे ने तानाशाह किम जोंग (Kim Jong) उन को बौखला दिया है। जहाज के पानी में लुड़क जाने की घटना को किम ने देश की गरिमा पर हमला बताया है और अब इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर कहर टूट पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथे अफसर की गिरफ्तारी हो चुकी है और कुछ लोगों को गोलियों से उड़ाए जाने की आशंका जताई जा रही है।

करीब 5 हजार टन वजनी जंगी जहाज लॉन्चिंग सेरेमनी के दौरान ही पलट गया। किम जोंग उन खुद इस कार्यक्रम में मौजूद थे और जहाज के इस हाल ने उनकी साख को जबरदस्त चोट पहुंचाई। किम ने इसे अक्षम्य अपराध बताते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

गिरफ्तार हुए चार अफसर, एक-एक पर गिर रही है गाज

सरकारी मीडिया के मुताबिक, अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें मुख्य इंजीनियर कांग जोंग चोल, हुल वर्कशॉप के हेड हान क्यॉंग हाक और डिप्टी मैनेजर किम योंग हाक शामिल हैं। ये गिरफ्तारियां उत्तरी शहर चोंगजिन के शिपयार्ड से हुईं। चौथे आरोपी का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

नॉर्थ कोरिया लीडरशिप वॉच के संस्थापक माइकल मैडन ने The Sun से बात करते हुए कहा कि कुछ अफसरों को सिर्फ नौकरी से नहीं निकाला जाएगा, बल्कि उन्हें सज़ा-ए-मौत भी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि किम (Kim Jong) के सामने यह हादसा हुआ है, इसलिए “मुर्गी को मारो ताकि बंदर डरें” वाली नीति के तहत सार्वजनिक सजा दी जा सकती है।

तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता, बेटे के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा- जय हनुमान

मैडन के मुताबिक, कुछ लोगों को सस्पेंड कर वेतन काटा जाएगा, कईयों की पार्टी सदस्यता छिन सकती है और कुछ को जेल की हवा खानी पड़ेगी। लेकिन कुछ अफसरों को गोली मारने की तैयारी भी हो सकती है, खासकर क्योंकि यह हादसा राष्ट्रीय स्तर की शर्मिंदगी बना।

पुराने रिकॉर्ड डराने वाले हैं

उत्तर कोरिया पहले भी ऐसे मामलों में कठोर सज़ाएं दे चुका है। किसी ने किम की स्पीच के दौरान झपकी ली, तो उसे एंटी-एयरक्राफ्ट गन से उड़ा दिया गया। साउथ कोरियन ड्रामा देखने वाले, देश से भागने की कोशिश करने वाले या पार्टी के नियम तोड़ने वालों को भी जेल और मौत तक की सजा दी जाती रही है।

Exit mobile version