Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बालों में तेल की ‘चंपी’ करना होता है फायदेमंद, जानें करने का सही तरीका

Hair Oil

बचपन में बालों में तेल की चंपी कराना किसी भी बच्चे को पसंद नहीं आता लेकिन इसके फायदे बड़े होकर नजर आते हैं।

आजकल बिजी लाइफस्टाइल के चलते लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वह अपने बालों में तेल की चंपी करवा सकें जिस कारण आज के समय में लोगों के बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते हैं और टूटने लगते हैं।

ऐसे में तेल की चंपी आपके काफी काम आ सकती है। आज हम आपको चंपी करने के फायदों के बारे में बता रहे हैं और यह भी जानते हैं कि इसे लगाने का क्या तरीका होता है।

बालों में चंपी करने के फायदे

हेयर ग्रोथ–

हफ्ते में दो बार बालों में चंपी करने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। इससे बाल झड़ना कम होते हैं और मोटे हो जाते हैं। चंपी करते समय गुनगुने तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

बालों को मिलता है पोषण-

बालों में चंपी करने से जड़ें सारा तेल अवशोषित कर लेती हैं। इससे ड्राई स्कैल्प की समस्या दूर हो जाती है। साथ ही बालों को पोषण भी मिलता है।

स्ट्रेस होता है कम-

बालों में चंपी करने से स्ट्रेस कम होता है और सिरदर्द दूर होता है। इससे व्यक्ति रिलेक्स महसूस करता है।

इस तरीके से करें बालों में चंपी

चंपी करने के लिए कोई भी अच्छा तेल लें। सरसों, नारियल तेल और ऑलिव ऑल बालों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं लेकिन सर्दियों में नारियल तेल की बजाय आप इन दो तेलों से बालों की चंपी कर सकते हैं। तेल को बालों में लगाएं और 5 से 10 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद शॉवर कैप से बालों को कवर कर लें। इसके बाद करीब एक घंटे के लिए तेल लगा रहने दें। इसके बाद सिर को माइल्ड शेंपू से धो लें और और कंडीशनर लगा लें।

Exit mobile version