Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इसे कहते हैं वफ़ादारी : 80Km का सफर तय कर अपने पुराने घर पहुंचा डॉगी, मालिक भी हैरान

वफादार कुत्ता

इसे कहते हैं वफ़ादारी : 80Km का सफर तय कर अपने पुराने घर पहुंचा डॉगी, मालिक भी हैरान

न्यूयॉर्क। अमूमन आपको यह सुनने को मिलता होगा कि कुत्ते सबसे ज्यादा वफादार और भरोसेमंद साथी होते हैं। वह अपने मालिक को इंसानों से भी चाहते हैं। शायद इसी वजह से दुनियाभर के लोग जानवरों में सबसे ज्यादा कुत्तों पर भरोसा करते हैं। कुत्ते के भरोसे का एक ऐसा ही नायाब उदाहरण अमरीका के कंसास से सामने आया है, जिसमें एक कुत्ता अपने मालिक के पुराने घर जाने के लिए 80 मील की दूरी अकेले ही तय कर गया।

दरअसल यहां एक लैब्राडोर नस्ल का एक कुत्ता पिछले महीने गुम हो गया था। इसके बाद कुत्ते के मालिकों ने इसे काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन ये नहीं मिल पाया। बता दें कि करीब 2 साल पहले ही कुत्ते के मालिकों ने ये घर बदल दिया और यहां से दूर ओलेथ शहर में रहने चले गए।

थ्री लेयर सुरक्षा में रहेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, 1 अगस्त से पहले होंगी शिफ्ट

मेट्रो यूके में छपी खबर के मुताबिक इस घर में कॉलटॉन माइकल और उनकी पत्नी ब्रिटनी रहने लगे थे। हालांकि एक दिन सुबह जब ब्रिटनी सुबह घर से बाहर निकलीं तो उन्होंने देखा कि एक कुत्ता उनके घर के बाहर बैठा हुआ है। ये देखकर ब्रिटनी हैरान रह गयीं और उन्होंने कॉलटॉन को बुलाया। बाद में कुत्ते के गले में पट्टे में मौजूद चिप के जरिए मिली जानकारी से पता चला कि ये कुत्ता घर में उनसे पहले रह रहे लोगों का है।

जब इस कुत्ते के मालिकों से संपर्क साधा गया तो पता चला कि ये करीब 80 किलोमीटर का सफ़र तय कर वहां तक पहुंचा है।

कुत्ते के मालिकों ने बताया कि पुराने घर में इस कुत्ते के बैठने की एक फेवरेट जगह थी जब ब्रिटनी ने इसे देखा तब भी ये वहीं आकर बैठा हुआ था। असल में ये कुत्ता मालिकों के पास से भागकर वापस पुराने घर आ गया था। इसके मालिक उसे वहीं ढूंढ रहे थे लेकिन किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वह अपने पुराने घर लौट कर आ जाएगा।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बड़े भाई के घर पर ईडी का छापा

कुत्ते के मालिक माइकल ने बताया कि असल में ये बचपन से ही यहां पला-बढ़ा है और नए घर में शायद उसका मन नहीं लग रहा था। हालांकि फ़िलहाल इस कुत्ते को वापस मालिकों को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version