Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी

Rohit Sharma

Rohit Sharma

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप की हार के बाद अब टीम इंडिया का अगला चैलेंज ऑस्ट्रेलिया दौरा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच 22 नवंबर से होगा। हालांकि इस सीरीज से पहले बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा क्योंकि पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खेलना मुश्किल है। रोहित निजी वजहों से पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है और ऐसा माना जा रहा है कि वो ही टीम की कमान संभालेंगे। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि टीम की कमान ऋषभ पंत को सौंपनी चाहिए।

पंत को कप्तान बनाने की बात

मोहम्मद कैफ ने कहा कि मौजूदा टीम से सिर्फ ऋषभ पंत ही टेस्ट कप्तान के बड़े दावेदार हैं। कैफ के मुताबिक पंत इसके लायक भी हैं क्योंकि जब भी पंत खेलते हैं वो टीम इंडिया को हमेशा फ्रंटफुट पर रखते हैं। पंत किसी भी नंबर पर खेलने आएं वो हमेशा मैच जिताने वाली पारी खेलने की कोशिश करते हैं।

पंत हर तरह की कंडिशन में रन बनाने का दम रखते हैं। पंत ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में रन बनाए हैं। उन्होंने भारत की टर्निंग पिच पर भी रन बनाए हैं। कैफ ने पंत को संपूर्ण बल्लेबाज बताया।

जसप्रीत बुमराह भी हैं बड़े दावेदार

ऋषभ पंत को टेस्ट कप्तान बनाने की बात तो कैफ ने कह दी लेकिन उन्होंने इसकी असल वजह नहीं बताई। वैसे पंत से पहले बुमराह कप्तान बनने की रेस में आगे लग रहे हैं। यही वजह है कि बुमराह को दौरे के लिए उपकप्तान भी बनाया गया है। बुमराह एक टेस्ट में टीम की कमान भी संभाल चुके हैं। अगर पहले टेस्ट में रोहित (Rohit Sharma) नहीं खेले तो बुमराह को कप्तानी संभालते हुए देखा जा सकता है। हालांकि कैफ का कुछ और ही मानना है।

UP मदरसा एक्ट पर ‘सुप्रीम’ फैसला, हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए दी मान्यता

कैफ ने कहा कि पंत जब आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे तो वो एक लेजेंड के तौर पर रिटायर होंगे। उनकी विकेटकीपिंग में गजब का सुधार हुआ है। कैफ ने कहा कि जबतक पंत क्रीज पर थे न्यूजीलैंड को राहत की सांस नहीं मिल रही थी। कैफ के मुताबिक अगर आप फ्यूचर कप्तान ढूंढ रहे हैं तो पंत से अच्छा विकल्प कोई नहीं है।

Exit mobile version