Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Whatsapp पर सालों पुराना मैसेज ढूंढना है आसान, फटाक से हो जाएगा सर्च

whatsapp

whatsapp

नई दिल्ली। Whatsapp पर डेली ढेरों मैसेज आते हैं, जिनमें से कुछ जरूरत के होते हैं और कुछ ऐसे ही होते हैं। लेकिन कई बार हमें वॉट्सऐप (Whatsapp) की पुरानी चैट्स में कुछ निकलाने की जरूरत पड़ जाती है, इसमें फोटो, वीडियो और दूसरे कॉन्टैक्ट शामिल हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी स्पेशल टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्पेशल टिप्स की मदद से यूजर्स साल-दो साल पुरानी चैट्स को भी आसानी से खोज सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप (Whatsapp) की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। सभी आयु वर्ग के लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। दोस्तों समेत वह परिजानों आदि से भी टैक्स्ट चैटिंग आदि का इस्तेमाल करते हैं। अक्सर चैटिंग के दौरान लोग फोटो, वीडियो, जीआईएफ स्टिकर और कॉन्टैक्ट्स आदि को को शेयर करते हैं।

सर्च करना है आसान

वॉट्सऐप (Whatsapp) पर किसी भी चैटिंग, कॉन्टैक्ट्स आदि को सर्च करने के लिए सबसे पहले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को ओपेन करें। इसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं तरफ सर्च का ऑप्शन नजर आएगा। उस सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा, उसके बाद अब जिस कंटेंट या फिर टैक्स्ट को सर्च करना चाहते हैं, उसके नाम को टाइप करें, उसके बाद नीचे सर्च रिजल्ट नजर आने लगेंगे।

दिल्ली में हुईं Monkeypox की एंट्री, मरीज की नहीं है कोई विदेशी ट्रैवल हिस्ट्री

सर्चिंग फिल्टर्स भी मौजूद

वॉट्सऐप आदि में कुछ नया सर्च करना चाहते हैं और नाम आदि याद नहीं आ रहे हैं तो यूजर्स फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि अगर आपको कंटेंट का नाम याद नहीं है, लेकिन उसका टाइप पता है तो उस कंटेंट को सर्च किया जा सकता है। कंटेंट टाइप से मतलब है कि अगर आपको पता है कि कॉन्टैक्ट, डॉक्यूमेंट और फोटो या वीडियो मौजूद हैं, तो उस विकल्प पर क्लिक कर दें।

फाइल टाइप भी कर सकते हैं सिलेक्ट

उदाहरण के रूप में समझें तो आपको डॉक्यूमेंट सर्च करना है तो डॉक्यूमेंट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद नीचे चैट्स में मौजूद डॉक्यूमेंट फाइल एक साथ नजर आने लगेंगी। इन्हें आप एक-एक करके और टाइम लाइन आदि से चेक कर सकते हैं।

Exit mobile version