Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पश्चिम बंगा‌ल और देश को ममता और मोदी से बचाना जरूरी : भूपेश बघेल

भूपेश बघेल Bhupesh Baghel

भूपेश बघेल

कोलकाता। छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बंगा‌ल और देश को ममता और मोदी से बचाना जरूरी है। बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है।

उपभोक्ता को सस्ती बिजली देने के लिए यूपी सरकार संकल्पित : श्रीकांत शर्मा

माकपा-कांग्रेस व आईएसएफ की ओर से रविवार को आयोजित संयुक्त ब्रिगेड सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ दीदी और एक तरफ मोदी हैं। दोनों बांटना चाहते हैं। एक से देश को बचाना है और एक से बंगाल को बचाना है। इसके लिए संयुक्त मोर्चा पर विश्वास करें। उन्होंने कहा कि पहले लड़े थे, गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से। उन्होंने कहा कि तुम नेताजी के उत्तराधिकारी नहीं हो सकते हो। जब नेताजी आजाद हिंद फौज बना रहे थे उस समय श्यामाप्रसाद मुखर्जी और वीर सावरकर अंग्रेजों की फौज में भर्ती करवा रहे थे।

एलडीएम गुडविल क्रिकेट में टीम अमेजिंग की रोमांचक जीत

बघेल ने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में एक तरफ ममता बनर्जी की पार्टी है, दूसरी तरफ भाजपा है तीसरे विकल्प के रूप में कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन सामने आया है। उन्होंने कहा कि उनकी समझ से बंगाल के लोग जरूर इस विकल्प पर गौर करेंगे। उन्होंने इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री पर हमला बोला, कहा कि वे आज पूरे देश में नफरत की खेती कर रहे हैं। हम लोगों को इसके बहकावे में नहीं आना है। बघेल ने कहा कि इस बार भाजपा नहीं कांग्रेस का गठबंधन सत्ता का विकल्प बनेगा और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

Exit mobile version