Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कृषि विधेयकों को लेकर किसानों को भ्रमित करना उचित नहीं : खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि राज्य सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि हैं और किसानों के नाम पर राजनीति अब नहीं की जा सकती क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने का लक्ष्य रखा है और उसी दिशा में योजनाएं क्रियान्वियत की जा रही हैं।

श्री खट्टर ने यहां मीडिया से बातचीत में यह बात कही। एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि संसद के माॅनसून सत्र के दौरान कृषि सुधारों पर पारित विधेयक किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में कारगर सिद्ध होंगे।

जानिए अलग-अलग दिशाओं में सोने का अर्थ, इस दिशा में सिर करके न सोएं, होगी हानि

उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेेते हुये कहा कि वे एक राजनीतिक एजेंडे के तहत कृषि विधेयकों को लेकर किसानों में भ्रम फैला रहे हैं जो उचित नहीं है।

शिरोमणि अकाली दल ने छोड़ा मोदी का साथ, पार्टी की कोर कमेटी में फैसला

एक अन्य प्रश्न पर उन्होंने कहा कि केंद्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने इन तीनों अधिनियमों को लेकर जो भूमिका वर्ष 2009 से 2014 के बीच बनाई थी वह उसे पूरा नहीं कर सकी। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे पूरा किया तो राजनीतिक स्वार्थपूर्ति के लिए कांग्रेस लोगों में भ्रम फैला रही है।

Exit mobile version