सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी ने यहां पार्टी नेताओं को अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग किया तो वही जनप्रतिनिधियों को भी चेताया और कहा कि चुनाव तभी जीता जा सकता है,जब जनता के लिए अच्छा काम करेंगे।
सुलतानपुर विकास समीक्षा बैठक में भाग लेने आई श्रीमती गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय पर वरिष्ठ पार्टी नेताओं की एक बैठक को संबोधित किया। उन्होने पार्टी नेताओं को सजग करते हुए और जनप्रतिनिधियों को चेताते हुए कहा कि “ हम राजनीतिक लोग हैं। हमारा काम हर चुनाव जीतना है। चुनाव तभी जीता जा सकता है जब हम लोगों के लिए अच्छा अच्छा काम करेगें।
मुलायम सिंह यादव की सेहत में सुधार, दो-तीन दिन अस्पताल में ही रहेंगे”
उन्होंने कहा “ रविवार को जब मैं सुलतानपुर आई तो देखा पूरा शहर बंद था। आज दिशा मीटिंग में निर्देश दिये हैं कि कोरोना के कारण शहर बंद नही होगा। केवल कोरोना संक्रमण वाले के आसपास के मकानों पर पाबंदी होगी। पूरे गली व शहर में पुलिस की नाकाबंदी नही होगी। किसी को कोई पुलिस प्रशासन पेनाल्टी नही लगायेगा। आवश्यक समान लेकर जो ट्रके लोडिंग अनलोडिंग के लिए शहर में आती है, उस पर पाबंदी नही होगी।”
श्रीमती गांधी ने कहा “ आने वाले दिनों में हम सबको त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से जुटकर जीत का परचम फहराना है। इसके लिए सभी दिग्गज नेताओं , पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर जुटकर काम करना होगा। ”
उन्होंने कहा कि वह सभी 26 मण्डलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करायेगी। आप बूथ अध्यक्ष के माध्यम से गांव की दिक्कतों व परेशानी की जानकारी, समस्या बताइए हम समाधान करेंगे।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी वेंटिलेटर सपोर्ट पर, सफल हुई ब्रेन सर्जरी
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि श्रीमती गांधी ने बैठक में कहा कि प्रवासी मजदूरों सहित जरूरतमंदो की देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।
हम सबने लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदो के लिए सेवा कार्य किया है। हमकों आगे भी उनकी समस्याओं का समाधान कराना होगा। श्रीमती गांधी ने कार्यकर्त्ताओं का ब्लड डोनेशन करने का आह्वान किया और कहा कि आपके खून देने से जरूरतमंदो की जान बच सकती है। श्रीमती गांधी ने कहा प्रत्येक गाँव से मण्डल अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष मिलकर 5 लोगों का नाम मुद्रा बैंक लोन के लिए दे। गांवो में शौचालय, ट्यूबवेल एवं राजस्व व पुलिस विभाग की शिकायत हो तो बताए सभी का समाधान करेगे।
श्रीमती गांधी ने कहा गांव में लड़ाई झगड़े कम करके भाई-चारा बढाया जाना चाहिए। हमारे दिग्गज नेता, मण्डल अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष के साथ गांव में पंचायत बैठाकर सुलह समझौता कराने में जुट जाये। इसके पहले पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और बाद में कार्यालय परिसर में नीम का पौध रोपित किया।