Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खास है ये फूलों को लेप, चंद मिनटों में सिर दर्द को करेगा छूमंतर

Jasmine

jasmine

फूलों को इस्तेमाल इजहार-ए-मोहब्बत, घर को सजाने और पूजा के लिए किया जाता है. फूलों की खुशबू कहीं भी जाती है तो मन भी महक उठता है. इंडिया में कितने सारे फूल मिलते हैं लेकिन चमेली के फूल की बात अलग है. जब इसकी महक वातावरण में घुलती है तो एक अलग एहसास होता है. चमेली का फूल सिर्फ खुशबू और सजावट के लिए नहीं बल्कि सिरदर्द को खत्म करने के लिए भी कर सकते हैं.

फूलों के लेप का करें इस्तेमाल

– मीण इलाकों में अक्सर ये फूल आसानी से मिल जाता है.

– चमेली के फूलों का इस्तेमाल लेप के तौर पर करने के लिए सबसे पहले चमेली की कुछ कलियों को लीजिए.

– इसके बाद कलियों को अच्छे से धो लीजिए.

– जब आपको लगे की कलियों पर से सारी मिट्टी और धूल हट गई है तो इसे मिक्सर में अच्छे से पीस लें.

– अब इस पेस्ट को सिर पर लगाएं और कुछ देर के लिए आंखों को बंद करके बैठे.- 10 से 15 मिनट इस लेप को लगाने के बाद आपका सिर दर्द खत्म हो जाएगा.

तेल के तौर पर भी कर सकते हैं इस्तेमाल

चमेली का फूल टाउन में मिलना मुश्किल हो सकता है, पर बाजार में चमेली के फूल का ऑयल आसानी से मिल जाता है. सिर के दर्द में चमेली के तेल को भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

– सबसे पहले एक चम्मच चमेली का तेल एक कटोरी में निकाल लीजिए.

– इसके बाद इसमें एक चम्मच नारियल को तेल डालिए.

– अब नारिलय के तेल और चमेली के तेल को अच्छे से मिक्स कीजिए.

– हो सकता है कि शुरुआत में यह दोनों तेल अच्छे से मिक्स न हो या मिक्स होने में वक्त लगाएं. – जब यह दोनों तेल मिक्स हो जाए इसे सिर पर लगाएं.

– सिर पर तेल लगाने के बाद सिर को किसी कपड़े से ढक लीजिए.

चमेली के फूल में एक खास तत्व मिलता है, जो आपके शरीर की मांसपेशियों को आराम पहुंचाता हैं. आप चाहे तो नारियल के तेल और चमेली के तेल को मिक्स करके बालों में भी लगा सकते हैं.

 

Exit mobile version