Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

90 घंटे चली IT की रेड, मीट कारोबारी ने स्वीकारी 100 करोड़ की अघोषित आय, मायावती से है कनेक्शन

Zulfikar Ahmed Bhutto

Zulfikar Ahmed Bhutto

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एचएमए ग्रुप (HMA Group) के कार्यालय, कुबेरपुर स्थित स्लाटर हाउस, विभव नगर स्थित पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो (Zulfikar Ahmed Bhutto) के आवास, संजय प्लेस स्थित कार्यालय सहित 12 जगहों पर टीम ने छापामार (IT Raid) कार्रवाई को अंजाम दिया था। मंगलवार की रात को यह रेड समाप्त हुई है और आयकर विभाग के अधिकारी रवाना हो गए है।

आयकर विभाग के 150 अधिकारियों और कर्मचारियों की पांच नवंबर को शुरू हुई यह रेड आठ नवंबर को रात को पूरी हुई। एचएमए ग्रुप द्वारा 100 करोड़ की अघोषित आय का सरेंडर किया गया है। इस पर आयकर विभाग की टीम टैक्स वसूलेगी। वहीं सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि आगरा में आयकर विभाग की सर्च में कुछ दैनिक वेतनभोगी यानी जिन्हें हर रोज काम करने पर पैसे दिए जाते हैं और आर्थिक रुप से कमजोर हैं उनके एकाउंट से करोड़ों का लेनदेन किए जाने का मामला सामने आया है।

बसपा सुप्रीमो का करीबी है भुट्‌टो (Zulfikar Ahmed Bhutto) 

पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्‌टो ने 2007 में छावनी विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव जीता था। 2007 से 2012 तक प्रदेश में बसपा की सरकार रही। मायावती (Mayawati) मुख्यमंत्री रहीं। बताया जाता है कि जुल्फिकार अहमद बसपा सुप्रीमो का काफी करीबी था।

उस समय बसपा के बडे़ मुस्लिम नेता नसीमउद्दीन सिद्दीकी से भुट्‌टो की बहुत नजदीकी रही। भुट्टो के विधायक बनने के बाद उसका फ्रोजन मीट का कारोबार तेजी से बढ़ा। आगरा में छलेसर पर स्लाटर हाउस के बाद अलीगढ़ में भी स्लाटर हाउस खोला था। बसपा के पांच साल के कार्यकाल में भुट्‌टो ने प्रदेश में कई जगह अपने काम को विस्तार दिया।

देश में तीसरे नंबर पर आता है HMA ग्रुप

HMA ग्रुप मीट का बड़ा कारोबार करता है। देश के साथ ही विदेशो में भी HMA ग्रुप की मीट की सप्लाई है। इस ग्रुप के मालिक बहुजन समाज पार्टी से पूर्व विधायक हाजी जुल्फीकार अहमद भुट्टो और उनके भाई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट

जांच के बीच में सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक और उनके स्लाटर हाउस पर कश्मीरी गार्ड तैनात होने की बात भी सामने आई थी। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुए। इसमें पूर्व विधायक के साथ उनके निजी गार्ड तैनात हैं, उनके कश्मीरी होने की बात कही गई।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर मोबाइल के स्क्रीन शॉट वायरल हुए। ये स्क्रीन शॉट पूर्व विधायक के परिवार वालों के बताए गए। इसमें पाकिस्तान के किसी व्यक्ति से बात होने की बात कही गई है। हालांकि इनकी पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं हुई।

कई सबूत साथ ले गई IT की टीम

आपको बता दें कि ताजनगरी के HMA के ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी इस करवाई को अंजाम दे रहे थे। मंगलवार की रात को यह रेड पूरी हुई तो आयकर विभाग के अधिकारी HMA ग्रुप के मालिकों की प्रोपार्टियों के कागजात समेत कई सबूत अपने साथ ले गए हैं। हालांकि इस पूरे मामले की जांच के बाद HMA ग्रुप पर आयकर विभाग का शिकंजा और ज्यादा कस सकता है।

Exit mobile version