Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सदाकत आश्रम में IT की रेड, वाहन से 8.5 लाख बरामद, कांग्रेस से मांगा स्पष्टीकरण

सदाकत आश्रम में IT की रेड

सदाकत आश्रम में IT की रेड

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच गुरुवार शाम कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम के बाहर जांच के दौरान एक वाहन से साढ़े आठ लाख रुपये बरामद होने के बाद आयकर विभाग ने इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

सूत्रों ने बताया कि सदाकत आश्रम के बाहर वाहनों की नियमित जांच के क्रम में झारखंड नंबर की एक गाड़ी की तलाशी ली गई । इस दौरान उस वाहन से साढ़े आठ लाख रुपये बरामद किये गये। आसपास छानबीन के बाद गाड़ी से संबंधित एक व्यक्ति को सदाकत आश्रम में घूमता हुआ पाया गया।

सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछाताछ की जा रही है। आयकर विभाग की टीम ने बरामद राशि के संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हालांकि आयकर विभाग ने इस संंबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इनकार किया है।

इटावा : कुख्यात अपराधी को गोपनीय सूचना मुहैया कराने पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

इस बीच कांग्रेस के बिहार मामलों के प्रभारी एवं सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि आयकर विभाग की टीम ने सदाकत आश्रम के बाहर खड़ी एक गाड़ी से रुपये बरामद करने के बाद नोटिस दिया है। उन्होंने दावा किया, “कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय परिसर के अंदर से रुपये की बरामदगी नहीं हुई है। हालांकि हमलोग आयकर विभाग को सहयोग कर रहे हैं।”

श्री गोहिल ने सवालिया लहजे में कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में पूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के पास से 22 किलोग्राम सोना और ढाई किलोग्राम चांदी बरामद की गई। इसकी छानबीन के लिए आयकर विभाग की टीम वहां क्यों नहीं गई। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि चाहे कोई कितना भी परेशान कर ले फर्क नहीं पड़ेगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनावी कार्यक्रम के एक दिन पहले आयकर विभाग ने छापा क्यों मारा यह सभी जानते हैं।

Exit mobile version