Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाराती बन पहुंचे IT अधिकारी, 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त

IT Raids

IT Raids

नई दिल्ली/मुंबई। पश्चिम बंगाल के बाद अब महाराष्ट्र में आयकर विभाग की छापेमारी (IT raids ) में बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। यह छापा जालना में स्टील, कपड़ा व्यपारी और रियल स्टेट डेवलपर्स के यहां मारा गया।

विभाग को इस छापेमारी में करीब 390 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति मिली है। इसमें 58 करोड़ रुपये कैश, 32 किलो सोना, हीरे-मोती के गहने और कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

आयकर विभाग ने गुरुवार को बताया कि अधिकारियों को इस छापेमारी (IT raids ) में मिले कैश को गिनने में करीब 13 घंटे लगे। आयकर विभाग की ये छापेमारी 1 से लेकर 8 अगस्त के बीच की गई थी। आयकर विभाग की नासिक ब्रांच ने यह छापा मारा था, जिसमें 260 अधिकारी और कर्मचारियों को लगाया गया था।

इस छापेमारी में आयकर अधिकारियों की टीमें 120 से ज्यादा गाड़ियों में पहुंची थीं। अधिकारियों ने बताया कि इस छापेमारी में मिली नकदी को जालना के स्टेट बैंक की ब्रांच में में ले जाकर गिना गया। अधिकारियों ने नकदी गिनने का काम सुबह 11 बजे शुरू किया, जो रात एक बजे तक चला।

देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, हिंदी में ली शपथ

आयकर विभाग के मुताबिक विभाग को सूचना मिली थी कि जालना की चार स्टील कंपनी इनकम टैक्स की चोरी कर रही हैं। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के निदेशकों और उनसे जुड़े अधिकारियों के घरों और कारखानों में छापेमारी की। आयकर विभाग को इस छापेमारी में कुछ नहीं मिला लेकिन शहर के बाहर फार्म हाउस में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई।

‘राहुल weds अंजलि’ के नाम से बिछाया जाल

जालना शहर में इतनी बड़ी रेड के लिए अधिकारियो ने अपनी गाड़ियों पर राहुल वेड्स अंजलि का स्टिकर लगाया था। ताकि किसी को शक ना हों। सूत्रों के मुताबिक 3 अगस्त की सुबह आयकर विभाग के 100 से अधिक वाहन नासिक और औरंगाबाद ज़िले से जालना में दाखिल हुए। गाड़ियों पर विवाह समारोह के स्टिकर लगे थे। इन गाड़ियों को देख लोगों को लगा कि बड़ी तादात में बाराती किसी शादी समारोह में आये हैं, लेकिन बाद में पता चला कि यह बराती नहीं, आयकर विभाग के अधिकारी हैं जो किसी शादी में नहीं बल्कि रेड में शरीक होने पहुंचे हैं।

Exit mobile version