Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाइक पर लिखा था ‘बोल देना पाल साहब आए थे’…, पुलिस ने पहुंचा दिया लॉकअप

औरैया। जिले में पुलिस ने बाइक (Bike) सवार तीन युवकों को गिरफ्तार (arrested)  किया है। तीनों कानपुर देहात से युवक औरैया शहर के आनेपुर गांव स्थित साईं मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे।

इन्होने अपनी बाइक (Bike) की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (Number Plate) पर नंबर की जगह लिखा था कि ‘बोल देना पाल साहब आए थे’। पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़कर लॉकअप में बंद कर दिया।

नेशनल हाईवे-19 (कानपुर-इटावा हाईवे) से वो अनंतराम टोल प्लाजा की तरफ गए। इस बच गश्त कर रही पुलिस की नजर जा बाइक की नंबर प्लेट पर पड़ी तो उन्हें रोका गया। नाम-पता पूछते हुए नंबर प्लेट पर लिखे शब्दों के बारे में पूछा गया। इसके बाद तीनों को कोतवाली थाने ले जाया गया और लॉकअप में बंद कर दिया। इस पूरी घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा ट्वीट कर के जानकारी दी गई।

बता दें, सिकंदरा कानपुर देहात के गांव अगुवाही से तीन युवक अनुज पाल, शुभम पाल और अंकित पाल एक बाइक पर साईं मंदिर दर्शन के लिए आए थे। फिर तीनों अजीतमल क्षेत्र की तरफ जाने लगे।

कार के नंबर पर चल रही बाइक पकड़ी, तीन गिरफ्तार

पुलिस और SOG की टीम का ऑपरेशन सर्च चला रहा था। तभी एक सिपाही की नजर इस बाइक पर पड़ी। जिसकी नंबर प्लेट पर लिखा था कि ‘बोल देना पाल साहब’ आए थे। पुलिस ने बाइक सवार तीनों युवकों को पकड़ लिया है। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि गलती हो गई।

Exit mobile version