Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Facebook पर अब ब्लू टिक मिलना होगा आसान, जुकरबर्ग ने बताया कैसे Verified होगा अकाउंट

Facebook

Facebook

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर अब ब्लू टिक मिलना आसान हो जाएगा।  मेटा फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान कर दिया है कि फेसबुक द्वारा इस हफ्ते मेटा वेरिफाइड लॉन्च कर दिया जाएगा।

पैसे देकर ब्लू टिक मिल सकेगा और अकाउंट भी वेरिफाइड हो जाएगा। इससे पहले ट्विटर को लेकर एलन मस्क द्वारा भी ऐसा ही ऐलान किया जा चुका है। वहां भी एक तय राशि देकर ब्लू टिक पाया जा सकता है।

लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि Facebook द्वारा ब्लू टिक को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जाएगा। मार्क जुकरबर्ग की टीम मेटा वेरिफाइड को लेकर लंबे समय से रिसर्च कर रही थी।

कई बिंदुओं पर बहस हुई और अब जुकरबर्ग ने Facebook को लेकर ये बड़ा ऐलान किया है। यहां ये समझना जरूरी है कि बिना सरकारी आइडी के कोई भी अपना अकाउंट वेरिफाइड नहीं करवा पाएगा। इसके अलावा वेब और iOS प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड होने के लिए अलग-अलग पैसे देने होंगे।

आजम खान के ‘शान’ पर हथौड़ा, मुस्लिम महासंघ ने पूर्व मंत्री के नाम की शिलापट्ट को तोड़ा

जुकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में बताया है कि वेब पर हर महीना 11।99 डॉलर देने होंगे यानी कि 1000 रुपये के करीब और iOS वालों को $14।99 यानी कि 1,200 से ज्यादा देने होंगे।

Exit mobile version