Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अतीक अहमद को इस रूट से लेकर प्रयागराज पहुंचेगी पुलिस, लगेगा 24-25 घंटे का समय

Atiq Ahmed

Atiq Ahmed

प्रयागराज/अहमदाबाद। माफिया अतीक अहमद (Atik Ahmed) को वापस लाने के लिए यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल पहुंची है। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रॉडक्शन वारंट लेकर गुजरात पहुंची है। अतीक अहमद को शिवपुरी, झांसी के रास्ते वापस लाया जाएगा।

अतीक (Atik Ahmed)  को लेकर लौटने वाली प्रिजन वैन को प्रयागराज तक वापस लाने में करीब 24 से 25 घंटे तक का समय लग सकता है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस साबरमती जेल से कभी भी निकल सकती है।

उमेश पाल अपहरण मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है, जिसमें फैसला आना है। इसमें अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ दोनों आरोपी हैं। अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है।

अतीक अहमद को  गाड़ी से लाया जाएगा प्रयागराज, साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस

उमेश पाल अपहरण मामला पुराना है, जिस पर आखिरी फैसला अदालत सुनाने वाली है। इसके लिए 6 हफ्ते का वक्त भी दिया गया था, लेकिन अब लगभग 8 हफ्तों के बाद 28 मार्च को यह फैसला प्रयागराज की अदालत सुना सकती है। इसी फैसले के लिए अतीक को प्रयागराज लाया जा सकता है।

Exit mobile version