Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, ITBP में इन पदों पर निकली नौकरी

ITBP

ITBP

10वीं पास युवाओं के लिए बहुत की काम की खबर है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने हाईस्कूल पास अभ्यर्थियों के लिए कांस्टेबल ट्रेड्समैन के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होगी और अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 अगस्त है। कैंडिडेट निर्धारित डेट से ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ITBP दर्जी के 18 और मोची के 33 सहित कुल 51 खाली पदों को भरेगा। वहीं 10 फीसदी पद पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित किए गए हैं। अभ्यर्थी अप्लाई करने से पहले जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को जरूर पढ़े। आइए जानते हैं कि किस उम्र तक के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और चयन कैसे किया जाएगा।

योग्यता: आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य हैं। साथ ही आईटीआई का वैलिड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। कैंडिडेट को संबंधित ट्रेड में काम करने का दो साल तक का अनुभव भी होना चाहिए। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो साल का डिप्लोमा पूरा करने वाले अभ्यर्थी की अप्लाई कर सकते हैं।

उम्र: अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की उम्र 18 वर्ष से कम या 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस: जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए हैं। वहीं महिला, एससी, एसटी वर्ग के आवेदकों को एप्लीकेशन फीस के भुगतान के छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया कई चरणों में संपन्न होगी। पीएसटी, पीईटी, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और डाक्टूमेंट्स वेरिफिकेशन। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी जैसे विषयों और ट्रेड से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी सफल आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

Exit mobile version