नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए पैदल 40 किलोमीटर का सफर तय करने वाले भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों की रविवार को भूरि भूरि प्रशंसा की।
डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, “ उत्तराखंड में एक घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए आईटीबीपी के जवानों ने ‘शौर्य – दृढ़ता- कर्म निष्ठा’ को चरितार्थ करते हुए यह साबित कर दिया है कि आईटीबीपी केवल सीमा ही नहीं, अपितु देश के नागरिकों की प्रहरी भी है। देश के इन वीर सपूतों को नमन है।”
#Uttrakhand में एक घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए @ITBP_official के जवानों ने ‘शौर्य – दृढ़ता- कर्म निष्ठा’ को चरितार्थ करते हुए यह साबित कर दिया है कि #ITBP केवल सीमा ही नहीं, अपितु देश के नागरिकों की प्रहरी भी है।
देश के इन वीर सपूतों को नमन् है!@PMOIndia @HMOIndia https://t.co/5tHhA7KiQ6
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) August 23, 2020
गौरतलब है कि आईटीबीपी के जवानों ने एक घायल महिला को कल उत्तराखंड के एक सुदूरवर्ती गांव लाप्सा से पिथौरागढ़ के मुंश्यारी तक पहुंचाने के लिए बाढ़ के पानी से भरे नालों को पार करते हुए पैदल 40 किलोमीटर का सफर तय किया।