बिंदी (Bindi) भारतीय महिलाओं के श्रृंगार का जरूरी हिस्सा है। सुहागिन महिलाएं बाकी साजो-श्रृंगार भले ही न करें, लेकिन बिंदी जरूर लगाती हैं। जो मिनटों में आपका लुक बदल देती है लेकिन कई बार दिनभर लगाए रहने के चलते कुछ महिलाओं को खुजली और स्किन एलर्जी की भी प्रॉब्लम हो सकती है। तो अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं, तो यहां दिए गए उपाय आ सकते हैं आपके काम।
दरअसल, बिंदी (Bindi) को स्किन पर चिपकाने के लिए पैरा टर्शियरी ब्यूटिल फिनॉल केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है और यही केमिकल एलर्जी की वजह बनता है। जिन महिलाओं की स्किन सेंसटिव होती है उन्हें इससे होने वाली एलर्जी का खतरा ज्यादा रहता है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप इस एलर्जी से पा सकती हैं छुटकारा।
ऐलोवेरा जेल
रात को सोने से पहले माथे पर एलोवेरा जेल लगाने एलर्जी की समस्या दूर करने में सबसे असरदार उपाय है। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, तो कुछ दिनों तक रोजाना इसे माथे पर एलर्जी वाली जगह लगाएं और हल्की मसाज करें।
माथे पर लगाए मॉइश्चराइजर
कई बार इस जगह पर एलर्जी की वजह ड्रायनेस भी होती है। तो ऐसे में इसे दूर करने के लिए दिन में तीन से चार बार माथे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। जिससे उस जगह पर नमी बनीं रहे इससे खुजली या जलन नहीं होगी।
नारियल तेल
बिंदी (Bindi) लगाने वाली जगह पर नारियल तेल से मसाज करें। नारियल का तेल स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट होता है। इससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है और एलर्जी से भी छुटकारा मिलता है।
तिल का तेल
बिंदी (Bindi) से एलर्जी होने पर तिल के तेल इसे दूर करने में काफी फायदेमंद है। उंगलियों पर 2-3 बूंद तिल का तेल लेकर एलर्जी वाली जगह पर हल्के से मसाज करें और कुछ दिनों तक बिंदी ना लगाएं। एलर्जी ठीक हो जाती है।