Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जियो यूजर्स के लिए itel ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन

Itel launches cheapest 4G smartphone for Jio users

Itel launches cheapest 4G smartphone for Jio users

बजट स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी itel ने सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत से भी कम रखी गई है। कंपनी ने Reliane के साथ मिलकर इस बजट स्मार्टफोन को पेश किया है। इसे खास तौर पर फीचर फोन से स्मार्टफोन में स्वीच करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। इस सस्ते स्मार्टफोन को Digital और Jio से खरीदा जा सकता है। itel A23 Pro की वास्तविक कीमत 4,999 रुपये है, जिसे Jio यूजर्स 3,899 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही, इसमें यूजर्स को Jio की तरफ से 3,000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा। यूजर्स 249 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज के साथ इस ऑफर का लाभ ले सकेंगे। itel A23 Pro 4G की पहली सेल 1 जून को आयोजित की जाएगी।

लॉन्च से कुछ दिन पहले हुई Realme X7 Max 5G की ऑफिशियल unboxing

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 480 x 854 पिक्सल है। फोन Go Edition ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 1.4 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह बजट स्मार्टफोन 1GB RAM और 8GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरोज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाई जा सकती है। Also Read –
itel A23 Pro में 2,400mAh की बैटरी मिलती है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 2MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें VGA कैमरा मिलता है। itel A23 Pro में डुअल सिम कार्ड स्लॉट मिलता है। इस स्मार्टफोन में केवल Jio का सिम कार्ड ही काम करेगा। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह फेस अनलॉक फीचर से भी लैस है। इसे दो कलर ऑप्शन- Sapphire Blue और Lake Blue में खरीद सकते हैं।

 

Exit mobile version