आईटेल (itel) ने अपना पहला 4G फीचर फोन लॉन्च किया है। आईटेल का यह फीचर फोन itel Magic 2 4G है। यह फीचर फोन कंपनी की Magic Series के तहत आया है और इसकी कीमत 2,349 रुपये है। 4G वाई-फाई कनेक्टिविटी के अलावा इस फीचर फोन में सिंगल टच वाई-फाई हॉटस्पॉट टेदरिंग दी गई है। मैजिक 2 4G फीचर फोन में 2.4 इंच का QVGA 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। 64GB तक बढ़ा सकते हैं फोन का स्टोरेजआईटेल के इस फीचर फोन में 64MB की रैम और 128 MB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन के स्टोरेज को 64GB तक बढ़ा सकते हैं। आईटेल के इस फीचर फोन में फ्लैश के साथ 1.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में रिकॉर्डिंग फीचर के साथ वायरलेस FM दिया गया है।
Realme GT 5G हुआ लॉन्च, 888 चिपसेट और 8 जीबी/12 जीबी रैम के साथ आया फोन
इसके अलावा, फीचर फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डर, LED टॉर्च, वन-टच म्यूट और 8 प्री-लोडेड गेम्स दिए गए हैं। itel का यह फीचर फोन ब्लैक और ब्लू इन 2 कलर ऑप्शंस में आया है। 24 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देती है फोन की बैटरीitel Magic 2 4G फीचर फोन में 1,900 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 24 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है। फोन की बैटरी 30 घंटे का 4G टॉक टाइम और 33 घंटे का 2G टॉक टाइम देती है। फीचर फोन, आईटेल मोबाइल के King Voic फीचर के साथ आता है। अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 2G, 3G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई और ब्लूटूथ v2.0 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। आईटेल का फीचर फोन 9 रीजनल लैंग्वेज को सपोर्ट देता है और इसमें आप 2,000 तक कॉन्टैक्ट्स को रख सकते हैं।