Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ITI पण्डोगा का निर्माणाधीन कार्य समय से पहले पूरा किया जाएगा : महिन्द्र शर्मा

Mahindra Sharma

Mahindra Sharma

ईशपुर-गगरेट रोड़ पर निर्माणाधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पण्डोगा का निर्माण कार्य आधिकारिक तय समय अवधि से पहले पूरा कर लिया जाएगा। आई.टी.आई पण्डोगा का निर्माण कार्य चलाने वाली ए.एन.एस कम्पनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री महिन्द्र शर्मा ने बताया कि 5.35 करोड़ रुपये लागत की निर्माणाधीन मॉडल आई.टी.आई भवन का निर्माण कार्य जनवरी 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा जबकि इसकी आधिकारिक निर्माण अवधि मार्च 2022 तय की गई है।

ए.एन.एस कम्पनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री महिन्द्र शर्मा ने बताया कि इस निर्माणाधीन परियोजना के कार्य को तेज़ किया गया है तथा कोरोना महामारी का इसके निर्माण कार्य पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ा है। उन्होंने बताया कि इस आई.टी.आई कैमप्स का कुल क्षेत्रफल सात हज़ार वर्ग मीटर है जबकि निर्माण कार्य 2053/- वर्ग मीटर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीन मंज़िलें आई.टी.आई भवन के सिविल कार्य की लागत पाँच करोड़ रुपये आंकी गई है जबकि विद्युत कार्यों पर 35 लाख रुपये लागत आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर एक कैंटीन, दो स्टोर रूम, कम्पयूटर/आई.टी लैबरेटरी, दो क्लास रूम, डिस्पैंसरी, इलैक्ट्रिकल वर्कशाप, वर्कशाप इन्फारम्ेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टैक सिस्टम, टॉयलट तथा वाशरूम निर्मित किए जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने बदली देश की तकदीर और तस्वीर : सीएम योगी

ए.एन.एस कम्पनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री महिन्द्र शर्मा ने बताया कि पहले फ्लोर पर फैशन डिज़ाईन टैक वर्कशाप, दो क्लासरूम, ग्रुप इनस्ट्रक्टर ऑफिस, ड्राफ्ट्समैन(मकैनिकल) वर्कशाप, लाइब्रेरी, स्टॉफ रूम, रिसेपशन व वेटिंग हॉल, प्रशासनिक हॉल, सेक्शन ऑफिसर तथा प्राधानाचार्य कक्ष निर्मित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दूसरी मंज़िल पर प्लेसमेंट/कांउसलिंग रूम, ड्राईंग रूम तथा ओपन टैंटस निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लड़के/लड़कियों के लिए नवीनतम सुविधाओं से सुसज्जित शौचालय/वाशरूम, कैन्टीन, पार्किंग सुविधा, पुस्तकालय, आंतरिक सड़क आदि सभी आधुनिक सुविधाएं निर्मित की जा रही हैं।

इस भवन को आबारा पशुओं /बाहरी लोगों के अतिक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए 100 मीटर X 70 मीटर आकार की बाउंड्री बॉल निर्मित की जा रही है।

Exit mobile version