Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मात्र 7 रन पर ऑल आउट हुई ये टीम, T20 इंटरनेशनल में बना सबसे कम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ivory Coast Team

Ivory Coast Team

T20 इंटरनेशनल मैच में एक ही मैच में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गए। एक सबसे कम स्कोर और दूसरा सबसे बड़ी जीत का। ये दिलचस्प मुकाबला आइवरी कोस्ट (Ivory Coast) और नाइजीरिया के बीच ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप सब रिजनल अफ्रीका क्वालिफायर के ग्रुप सी में खेला गया। लागोस में खेले इस मुकाबले से ज्यादा चर्चा उसमें 7 रन पर ऑल आउट होने वाली टीम की रही।

नाइजीरिया ने 20 ओवर में बनाए 271 रन

मुकाबले में नाइजीरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसके बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 271 रन बनाए। नाइजीरिया की ओर से उसके ओपनर सलीम सलाऊ ने 53 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली।

भारत ने पर्थ में लिया बदला! ऑस्ट्रेलिया की 295 रनों से रौंदा; 136 साल का रिकॉर्ड टूटा

वहीं मिडिल ऑर्डर में इसाक ओपेक ने 23 गेंदों पर 65 रन जड़ दिए। नतीजा ये हुआ कि इस टीम ने आइवरी कोस्ट के सामने 272 रन का बड़ा लक्ष्य रख दिया।

7 रन पर ऑल आउट हुई आइवरी कोस्ट (Ivory Coast) की टीम

अब आइवरी कोस्ट (Ivory Coast)  की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके 4 के स्कोर पर पहले 2 विकेट गिरे। फिर 5 के स्कोर पर दो और बल्लेबाज आउट हो गए। 6 रन के स्कोर पर तीन और बल्लेबाज के विकेट गिरे जबकि 7 रन पर वो ऑल आउट ही हो गई।आइवरी कोस्ट ने 7.3 ओवर की गेंदबाजी में 7 रन बनाए और अपने सभी विकेट गंवाए।

Exit mobile version