Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत के हाथी दांत बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

Ivory

Ivory

उरई। जनपद जालौन में पुलिस ने पशु अंगों की तस्करी करने वाले 04 अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से लगभग एक करोड़ रुपये कीमत के हाथी दांत (Ivory) बरामद किये।

जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने शनिवार को बताया कि थाना रेंढर में पुलिस ने इन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी करने जा रहे थे। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हाथी दांत (Ivory) बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 01 करोड़ रुपए से अधिक है।

कुमार ने बताया कि पकड़े गए चारों तस्कर बनारस, बांदा और हमीरपुर जनपद के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर चारों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बरती जा रही अतहरिक्त सतर्कता के मद्देनजर रेंढर थाना क्षेत्र में पुलिस रात के समय ग्राम करहरियापुर के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी समय एक कार वहां से गुजरी। इसकी रेंढर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह और उनकी टीम ने तलाशी के दौरान अवैध तरीके से जंगली जानवरों के अंग कार से बरामद कर लिये। पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर कार सहित थाने में कानूनी कार्रवाई पूरी की।

तत्काल बुलाई गयी वन विभाग की टीम ने बरामद किये गये पशु अंग हाथी दांत होने की पुष्टि की। इनकी मात्रा 16 किग्रा बतायी गयी है। तस्करों की पहचान ऊधव प्रसाद गुप्ता पुत्र रामकिशोर गुप्ता निवासी नरोत्तम कॉलोनी, वाराणसी, अमीन उर्फ पप्पू पुत्र यासीन निवासी दुर्गाकुंड वाराणसी, शकील पुत्र कबीर निवासी गुथीयारी थाना मौदहा हमीरपुर तथा मुस्ताख पुत्र मुख्तार खान निवासी अलीगंज जनपद बांदा के रूप में हुयी है। इस दौरान पुलिस ने इनके पास से एक लोहे की आरी चार मोबाइल फोन और एक लाख 24 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने वन्यजीवों के अंगों की पिछले कई वर्षों से तस्करी करने की बात स्वीकार की है। तस्करी के आरोप में पहले भी वे कई बार जेल जा चुके हैं।

Exit mobile version