Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

J-K :  पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन ‘सक्रिय सदस्यों‘ को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक हथगोला समेत अन्य वस्तुएं बरामद हुईं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को जानकारी मिली थी कि लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकवादियों के इशारे पर कुछ शरारती तत्व उत्तरी कश्मीर के हाजिन क्षेत्र के मुख्य बाजार में पाकिस्तानी झंडे फहरा रहे हैं।

कानून-व्‍यवस्‍था संभालने में फेल प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित सस्‍पेंड, सर्वश्रेष्‍ठ त्रिपाठी को मिला चार्ज

उन्होंने कहा, डर का माहौल बनाने तथा हाजिन कस्बे के आम लोगों में राष्ट्रविरोधी भावनाएं पैदा करने के इरादे से झंडा फहराया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान मुजीब शम्स, तनवीर अहमद मीर और इम्तियाद अहमद शेख को गिरफ्तार किया गया। ये सभी हाजिन के मीर मोहल्ला क्षेत्र के रहनेवाले हैं।

ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर अंकिता लोखंडे का पहला बयान

अधिकारी ने बताया कि इन तीनों ने स्वीकार किया कि वे इस घटना में शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि इनके पास से एक हथगोला और झंडा तैयार करने में इस्तेमाल किया जाने वाला कपड़े का एक टुकड़ा, एक सिलाई मशीन और अन्य चीजें बरामद हुईं।

 

Exit mobile version