नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को नया उपराज्यपाल मिला है, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को ये जिम्मेदारी मिली है। राष्ट्रपति भवन की ओर से गुरुवार को ही उनकी नियुक्ति की सूचना दी गई। इसी नई नियुक्ति के साथ ही बधाईयों का सिलसिला शुरू हुआ है, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर इस फैसले को चौंकाने वाला बताया है।
उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि पिछली रात को एक-दो नाम सामने आए थे, जिससे तय हो गया था कि इनमें से कोई नहीं बनेगा। आप इस सरकार से यही उम्मीद कर सकते हो कि कोई ऐसा नाम निकाल कर लाएं, जो कि सूत्रों के द्वारा चलाए गए नाम से बिल्कुल अलग हो।
Last night there were one or two names that people were circulating as a done deal & this name wasn’t among them. You can always trust this government to pull an unexpected name out of the hat contrary to anything the “sources” had planted earlier 😀 https://t.co/b2wI25Fu0a
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 6, 2020
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने दिया इस्तीफा
जम्मू क्षेत्र से ही आने वाले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी ट्वीट कर लिखा कि उन्होंने अभी मनोज सिन्हा से बात की और नियुक्ति के लिए बधाई दी। मनोज सिन्हा के पास राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों काम का अनुभव है।
आपको बता दें कि बुधवार शाम को जीसी मुर्मू ने उपराज्यपाल पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया था, इसी के बाद से ही कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे। लेकिन गुरुवार सुबह सभी कयासों पर ब्रेक लगा और मनोज सिन्हा की नियुक्ति हुई।
J&K : जीसी मुर्मू का इस्तीफा मंजूर, मनोज सिन्हा होंगे नये उपराज्यपाल
पूर्व में मनोज सिन्हा गाजीपुर से सांसद, केंद्र सरकार में कई पदों पर मंत्री रह चुके हैं। पूर्वांचल से आने वाले मनोज सिन्हा की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद नेताओं में होती है।