पटना। जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव सोमवार देर रात भीषण हादसे का शिकार हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि पप्पू यादव की सुरक्षा में तैनात स्क्वाड की गाड़ी पलटकर रोड के किनारे चली गई। वहीं, काफिले में शामिल एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी का अगला भाग कबाड़ में तब्दील हो गया।
इस भीषण हादसे में किसी तरह पप्पू यादव (Pappu Yadav) बाल-बाल बच गए। हालांकि, उनके काफिले के साथ चल रहे कई नेता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
हादसा आरा और बक्सर के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन पर सोमवार देर रात हुआ। बता दें कि पप्पू यादव सारण जिले से लौट रहे थे। वह मुबारकपुर कांड में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। लौटते समय आरा-बक्सर के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन पर देर रात उनके काफिले का भीषण एक्सीडेंट हो गया।
बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक कर रहे एक ट्रक की वजह से हुआ है। ट्रक के ओवरटेक करने के कारण ही कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में पप्पू यादव (Pappu Yadav) की सुरक्षा में तैनात कई जवान भी बुरी तरह घायल हुए हैं।