Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जबांज दरोगा ने बचाई दिव्यांग की जान, योगी सरकार ने दिया 50 हजार का इनाम

Daroga saved the life of Divyang

Daroga saved the life of Divyang

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक जबांज सब इंस्पेक्टर ने एक बार फिर पुलिस महकमे का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने जान की बाजी लगाकर गंगनहर में डूब रहे एक दिव्यांग व्यक्ति की जान बचाई है। दारोगा के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है।

मामला सामने आने के बाद सोमवार को योगी सरकार ने 50 हजार रुपये इनाम का ऐलान किया। उधर, अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सब इंस्पेक्टर आशीष को प्रशस्ति पत्र और 25000 रुपए प्रोत्साहन राशि स्वीकृत किए जाने की घोषणा की है।

धर्मांतरण कराने वाले गैंग का भंडाफोड़, दो मौलवियों को STF ने दबोचा

घटना अलीगढ़ के थाना दादों इलाके की है। बता दें कि आशीष कुमार दादों क्षेत्र की पुलिस चौकी पर तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक, रविवार को एक दिव्यांग व्यक्ति गंगनहर में डूबने लगा था। वह नहर के बीचोंबीच चला गया था और मदद की गुहार लगा रहा था। मौके पर तमाम लोग मौजूद थे, लेकिन पानी में कूदने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा था। इतने में किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।

सूचना मिलते ही दारोगा आशीष कुमार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में छलांग लगा दी। दारोगा आशीष कुमार ने नहर में डूब रहे व्यक्ति को सकुशल बचा लिया। इसके बाद दारोगा को वहीं हैंडपंप के पानी से नहलाया गया। उनकी वर्दी और शरीर पर लगी मिट्टी को साफ किया गया। मौके पर मौजूद हर शख्स ने दारोगा के इस काम की जमकर तारीफ की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

लश्कर-ए-कमांडर के शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकवादी ढेर

बताया जा रहा है कि अलीगढ़ पुलिस के जांबाज सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने बचपन में तैराकी सीखी, उसके बाद कई सालों तक कभी तैराकी नहीं की। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दारोगा आशीष कुमार के इस सराहनीय पहल के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

Exit mobile version